
भोपाल/ शिवपुरी: 12 मार्च 2025
विशेष पुलिस महानिदेशक म०प्र० एसटीएफ श्री पंकज श्रीवास्तव ने वन्य प्राणी संरक्षण हेतु वन्य प्राणियों के शिकार करने वाले एवं अंगों की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ग्वालियर श्री राजेश सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक इकाई प्रभारी एसटीएफ ग्वालियर श्री संजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में 06 सदस्यीय एक टीम गठित की गयी।
उक्त एसटीएफ टीम एवं स्टेट टाईगर स्ट्राईकर फोर्स यूनिट शिवपुरी की संयुक्त टीम द्वारा जिला श्योपुर कूनो अभ्यारण में वन्य प्राणियों के शिकार कर उनके अंगों की तस्करी कर रहे आरोपियों के विरूद्ध 11 मार्च 2025 को मुखबिर की सटीक सूचना पर से बस स्टैण्ड श्योपुर के पास एक बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी-06-बीए-0660 के साथ ऋषिकेश मीणा पिता देवीलाल मीणा, उम्र-36 वर्ष, निवासी ग्राम कनरदा, थाना करनपुर, जिला करौली, राजस्थान एवं सखी आदिवासी पत्नी टिंकल आदिवासी उम्र 27 वर्ष, निवासी-कस्बा लिखारा, पुलिस थाना अगरा जिला श्योपुर को घेराबंदी कर उनके कब्जे से 11 सींग (चीतल/सांभर), एक जंगली जिंदा खरगोश मय बुलेरो वाहन बरामद की गयी। जिसमें अग्रिम कार्यवाही सामान्य वनमण्डल जिला श्योपुर द्वारा की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसटीएफ इकाई ग्वालियर के प्रधान आरक्षक नरेन्द्र शर्मा, आरक्षक रवि गोले, आरक्षक रवि कछवारे, आरक्षक कपिल यादव, आरक्षक अरविन्द्र प्रजापति एवं आरक्षक चालक काजी जावेद की भूमिका रही है।
More Stories
जीएसडीपी को दुगुना करने का मोहन संकल्प : सत्येंद्र जैन
समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास करने वाला जनकल्याणकारी बजट : मंत्री नागर सिंह चौहान
मंत्री प्रहलाद पटेल ईएसआईसी क्षेत्रीय परिषद की 91वीं बैठक में हुए शामिल