मप्र का बजट सत्र 10 मार्च से: अवधेश प्रताप सिंह प्रमुख सचिव मप्र विधानसभा

Oplus_131072

भोपाल: 7 मार्च 2025

10 मार्च से शुरू होने वाले मप्र विधानसभा के बजट सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने पूरी तैयारी कर ली है। राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र का शुभारंभ होगा, 12 मार्च को सदन में मोहन यादव सरकार द्वारा मप्र का दूसरा बजट पेश किया जाना है। सत्र को लेकर अब तक 2939 प्रश्न सचिवालय को प्राप्त हुए है, जिसमे 1785 प्रश्न ऑनलाइन और 1154 प्रश्न ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं, इसके अलावा स्थगन का एक, शून्यकाल की 5, अशासकीय संकल्प की 13 सूचनाएं प्राप्त हुई है। 15 दिवसीय सत्र में 9 बैठके होना है। विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह के अनुसार मप्र विधानसभा को पेपरलेस करने की कवायद जारी है, उम्मीद जताई जा रही हे अगले सत्र तक ई विधानसभा को लेकर तैयारी पूरी कर ली जाएगी। हाईटेक विधानसभा को लेकर विधायको के प्रशिक्षण कार्यक्रम भी जारी है, अभी तक ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रश्न प्राप्त हो रहे हे, ई विधानसभा होने के बाद प्रश्न और उनके उत्तर पूर्ण रूप से ऑनलाइन हो जाएंगे।

अनुसार – ए पी सिंह, प्रमुख सचिव, मप्र विधानसभा