
पत्रकारों साथियों के हित में आवाज उठाना मेरी प्रथम प्रकमिकता होगी – मुकेश दुबे
नर्मदापुरम / सर्व विप्र महासभा एवं स्पोर्ट्स संघ के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष मुकेश दुबे को रिजनल संगठित पत्रकार संघ सम्पूर्ण भारत के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के द्वारा मध्यप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया यह नियुक्ति किए गए पत्रकारों के हित में कार्य कुशलता को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदारी सौंपी दुबे ने बताया कि मेरी प्रथम प्राथमिकता पत्रकारों एवं जनता के हित में आवाज उठाना और न्याय दिलाना होगी में राष्ट्रीय संघ का आभार व्यक्त करता हू मध्यप्रदेश में पत्रकार साथियों की एक मजबूत टीम बना के कार्य करने के लिए सदा अग्रसित रहूंगा इस नियुक्ति पर वरिष्ठ संपादक रविन्द्र वैष्णव ,उमाकांत व्यास,विनोद सूर्यवंशी ,आर एन मालवीय राजीव अग्रवाल राजीव दुबे,विश्वास सोनी सीमा कैथवास पंकज शुक्ला,मोहन यादव, आलोक शर्मा,रत्नेश दुबे दिनेश नायर, विनोद चोरे देवकीनंदन यादव,शैलेन्द्र तिवारी,जयशंकर तिवारी, नीरज बहोतरा ,दीपक पचलानिया,यश शर्मा प्रियंक दुबे, आनंद उपाध्याय संजय उपाध्याय ने शुभकामनाएं प्रेषित की
More Stories
एम्स भोपाल की प्रो. (डॉ.) भावना ढींगरा ने लक्ज़मबर्ग में आयोजित इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ नियोनेटल स्क्रीनिंग के 13वें सम्मेलन में प्रस्तुत किया अपना शोध
वफ्फ बिल पर मप्र वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल का नए वक्फ बिल पर सरकार का धन्यवाद और विपक्ष को दिखाया आईना
नगर निगम भोपाल का बजट पेश, पार्षदों ने किया हंगामा