
Oplus_131072
भोपाल: 24 अप्रैल 2025
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत के बाद देशभर में आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की निंदा हो रही है। इस घटना के विरोध में भोपाल में भी कई जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। राजनीतिक दल, सामाजिक संगठनों के बाद भोपाल के पत्रकारों ने भी सड़कों पर उतरकर घटना की निंदा करते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया है। गुरुवार शाम को भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर रॉयल प्रेस क्लब के तत्वाधान में कैंडल मार्च निकालकर 2 मिनट का मौन रखकर पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कैंडल मार्च की शुरुआत बोर्ड ऑफिस स्थित पुलिस चौकी से हुई जिसका समापन चौराहे के सामने स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रति समक्ष किया गया। इस मौके पर पत्रकारों ने पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाकर घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र शर्मा और रॉयल प्रेस क्लब के संस्थापक पंकज भदोरिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि घटना के बाद से ही देश शौक की लहर में डूबा हुआ हैं। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर एक साथ खड़ा है। उन्होंने कहा की जल्द ही सरकार हमले का मुंह तोड़ जवाब देगी।
बाइट-वीरेंद्र शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार), पंकज भदौरिया (वरिष्ठ पत्रकार)
More Stories
सरकार से जनता को हथियार देने की मांग..
सौरभ शर्मा और शरद जायसवाल की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने केस की गंभीरता का दिया हवाला
दुर्घटना या हत्या