
भोपाल:3 अप्रैल 2025
वफ्फ को लेकर देश भर में जो अविश्वास बना हुआ था, शिकायतें हुई थी, उन शिकायतों को दूर करने के लिए बिल पेश किया गया, जिसमे जेपीसी की अनुशंसाओं को शामिल किया गया,, हम भी जेपीसी में सुझाव देने गए थे, 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं,, यह वफ्फ बिल देश के हित में, गरीब मुसलमान के हित में, इसमें चंद कब्जाधारी धनाढ्य मुसलमानों से कब्जा लेकर गरीब और जरूरतमंदों की जरूरतों उत्थान पर आय खर्च होगी।
मप्र वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल का बयान, मप्र में 15 हजार 8 वफ्फ संपत्तियां दर्ज हैं जिनसे पट्टा नियम के अनुसार 100 करोड़ की सालाना आय होगी,, अभी बोर्ड की आय 2 करोड़ सालाना भी बोर्ड की आय नहीं है।
सनवर पटेल का बयान:–
विपक्ष मुस्लिम समाज के कुछ लोगों को बरगला रहा है, इस बिल से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के उत्थान का काम होगा,,
मप्र वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल का बयान, बिल के आधार पर 15 बिंदुओं की जानकारी भारत सरकार द्वारा बनने वाले वामसी पोर्टल में दर्ज होना हे, इस बिल के पहले ही हमने मप्र वामसी पोर्टल बना लिया हे, जिसमे मप्र वफ्फ बोर्ड की तरफ से 12 बिंदुओं की जानकारी अपलोड कर दी हे, 3 बिंदुओं की जानकारी राज्य सरकार के राजस्व से संबंधित हे, जो जल्द पोर्टल पर होगी, केंद्र सरकार के पोर्टल में है यह जानकारी है अपलोड कर देंगे।
मप्र वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल का कांग्रेस नेताओं पर बड़ा आरोप, वफ्फ की संपत्तियों का कांग्रेस नेताओं द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा था, जो अब नही हो सकेगा, पटेल ने कहा कि भोपाल में कांग्रेस नेता रियाज खान 115 दुकानों से अवैध रूप से आय प्राप्त कर रहे थे,, अवैध कब्जा करके, उनके खिलाफ जांच करके 7 करोड़ 11 लाख रु की आर आर सी जारी की हे,, इसी तरह सागर जिले के बीना में अवैध कब्जा धारक 1 करोड़ 84 लाख की आर आर सी जारी की हे। ऐसे ही भोपाल सहित मप्र में कई अवैध कब्जाधारियों पर जांच के बाद आर आर सी जारी की गई है,, अब बिल के बाद और कार्यवाही होगी,, सनवर पटेल का आरोप ज्यादातर वफ्फ संपत्तियों पर कांग्रेसी नेताओं के अवैध कब्जे हे, जो अब हटाए जाएंगे।
More Stories
पुलिसकर्मियों में आपसी भाईचारे और समन्वय की भावना विकसित करने में सहायक हैं ऐसे आयोजन : डीजीपी
एम्स भोपाल की प्रो. (डॉ.) भावना ढींगरा ने लक्ज़मबर्ग में आयोजित इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ नियोनेटल स्क्रीनिंग के 13वें सम्मेलन में प्रस्तुत किया अपना शोध
नगर निगम भोपाल का बजट पेश, पार्षदों ने किया हंगामा