December 1, 2025

“सेवा पखवाड़ा 2025” अभियान के तहत एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ अभियान में कोटा मंडल का स्वच्छता अभियान

रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य सुखमल चंद जैन और मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा ने किया श्रमदान

भोपाल/कोटा: 25 सितम्बर 2025

पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में आज दिनांक 25 सितम्बर 2025 को राष्ट्रव्यापी “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” अभियान के तहत व्यापक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (भूमि एवं सुविधाएँ) एवं रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री सुखमल चंद जैन भी कोटा रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहे और अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ श्रमदान कर अभियान को गति दी।

मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा, अपर मंडल रेल प्रबंधकगण तथा मंडल के सभी शाखा अधिकारियों ने भी सक्रिय रूप से श्रमदान में भाग लिया। सुबह 08.00 बजे से शुरू हुए इस अभियान में कोटा रेलवे स्टेशन परिसर के विभिन्न हिस्सों में एक घंटे तक साफ-सफाई की गई और यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि कोटा मंडल के गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, बयाना, हिंडोन, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, बूंदी, मांडलगढ़ सहित सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों, रेलवे चिकित्सालयों, रेलवे कॉलोनियों तथा डिपो में भी पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों द्वारा एक घंटे का श्रमदान किया गया। चिकित्सकों और कर्मचारियों ने मिलकर अस्पताल एवं कॉलोनियों को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया।

स्वच्छता ही सेवा-2025 के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” की थीम पर आधारित रहा, जिसका उद्देश्य सामूहिक प्रयासों से रेलवे परिसरों को स्वच्छ और सुंदर बनाना तथा यात्रियों एवं नागरिकों को स्थायी स्वच्छता की आदतों के लिए प्रेरित करना है।