
Oplus_131072
भोपाल/ नई दिल्ली: 5 फरवरी 2025
दिल्ली में चुनाव खत्म होते ही एग्जिट पोल्स की बहार आ गई, ज्यादातर बीजेपी के सरकार बनाने की ओर इशारा कर रहे हैं पर एक दो ऐसे भी हैं जिन्हें अभी भी आप पर विश्वास है। पर ज्यादातर का मानना है कि इस बार “दिल्ली से आप साफ है” हालांकि कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अंतिम नतीजे 8 को आयेंगे। दिल्ली की जनता ने अपना मत ईवीएम में कैद कर दिया है और अपना रुख भी बयां कर दिया है पर उसका इजहार 8 फरवरी को होगा।
आज चुनाव के दौरा जमकर आरोप प्रत्यारोप लगे कभी आप ने बीजेपी को कोसा तो कभी भाजपा ने आप को घेरा। दिन भर जगह जगह आप और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प और तकरार देखने को मिली। बुर्के का मुद्दा भी गरमाया बीजेपी ने आरोप लगाया कि आप बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग कर रही है वहीं आप ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता पैसे दे दे कर वोटिंग करा रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने दोनों पार्टियों के आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि सब कुछ ठीक है कहीं कोई गड़बड़ नहीं है। दिल्ली पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्यवाही से चुनाव को लगभग शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करा लिया गया। जो भी छुट पुट शिकायतें हुई उनका तुरंत निराकरण कर दिया गया।
More Stories
दुर्घटना या हत्या
FIR registered for intentionally killing a dog by car
पहलगाम हमले के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे: शिवराज