December 4, 2025

विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में अचानक पहुंचे भाजपा विधायक, अव्यवस्था देखकर कलेक्टर और सीईओ को लगाया फोन

विदिशा
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक उमाकांत शर्मा पहुंचे और यहां पर अव्यवस्था देखकर वह नाराज हो गए। उन्होंने मंच से ही कलेक्टर और जनपद सीईओ को फोन लगा दिया। आपको बता दें कि धनोड़ा ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा पहुंचे थे। यहां पर पीएचई और खाद्य विभाग का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम तो थी लेकिन उनके पास प्राथमिक उपकरण नहीं थे इसको देखकर विधायक नाराज हो गए।

 विधायक उमाकांत शर्मा ने मंच से ही जनपद सीईओ वंदना शर्मा और कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को फोन लगाकर अपनी नाराजगी जाहिर की है इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन इस यात्रा की व्यवस्था करे और पहले से प्रचार प्रसार कर लोगों की समस्याओं को चिन्हित कर लें। इस दौरान विधायक ने मौके पर मौजूद लोगों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निराकरण का भी आश्वासन दिया है।

You may have missed