
भोपाल/इंदौर: 13 अप्रैल 2025
मप्र के अति प्रदूषण बहुचर्चित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव 12 से 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मनाया गया। जैसा की सर्वविदित है यह सम्मान समारोह पत्रकारिता में और चुनिंदा पत्रकारों को दिया जाता है जो अपनी स्वतंत्र ईमानदार निडर और निर्भीक पत्रकारिता से समाज को जागृत और सचेत करने का काम करते हैं। इस बार सप्त ऋषि प्रादेशिक पत्रकारिता सम्मान मध्य प्रदेश के वरिष्ठ और अपनी स्वच्छंद पत्रिका के लिए जाने जाने वाले अजय भटनागर को दिया जा रहा है, अजय भटनागर विगत 25 वर्षों से भी अधिक समय से पत्रकारिता में अपनी सेवाएं दे रही है।
उन्होंने लगातार अपनी पत्रकारिता से न केवल समाज को जागृत किया है बल्कि उन्होंने पत्रकारों के लिए पत्रकारिता के नए आयाम भी स्थापित किए हैं सभी पत्रकार उन्हें निडर निर्भीक और ईमानदार पत्रकार के रूप में जानते हैं। अजय भटनागर जी को यह सम्मान मिलना न केवल उनके स्वयं के लिए बल्कि मध्य प्रदेश के सभी पत्रकारों के लिए सम्मान की बात है।
निडर, निर्भीक और इमानदार पत्रकारिता से पत्रकारिता में उच्च स्थान पाने वाले अजय भटनागर जी को इस सम्मान मिलने के अवसर पर संपादक टाइम्स नाउ 24×7 और प्रदेश प्रवक्ता उन्हें शत शत बधाइयां और शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।
More Stories
*”भोपाल में लैंड जिहाद का आरोप” मंत्रियों और IAS अफसरों के बंगलों के नजदीक मजार बनाकर कब्जा*
कांग्रेस ने मप्र में जलसंकट पर सरकार को घेरा
एम्स भोपाल ने महिला सशक्तिकरण पर निबंध प्रतियोगिता के साथ मनाई अंबेडकर जयंती