December 4, 2025

पत्रकारिता में नारी शक्ति का नया अध्याय: हिना मंसूरी बनीं JUMP भोपाल सम्भागीय अध्यक्ष

भोपाल: 4 दिसंबर 2025

जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश (JUMP) में संगठन विस्तार की प्रक्रिया नए आयाम छू रही है। इसी क्रम में जम्प के प्रांतीय अध्यक्ष और साधना न्यूज़ चैनल हेड डॉ. अरुण सक्सेना द्वारा पत्रकार सुश्री हिना मंसूरी को भोपाल सम्भागीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पत्रकारिता जगत में महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

नियुक्ति पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुश्री हिना मंसूरी ने कहा, “पत्रकारिता जगत में कार्यरत सभी लोग लोकतंत्र के मजबूत चौथे स्तंभ के रूप में माने जाते हैं। मैंने इस सम्मानजनक पद को नारी शक्ति को समर्पित किया है। मैं संगठन के संवेदनशील अध्यक्ष को धन्यवाद देती हूँ कि उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी प्रदान की। संगठन हमारा परिवार होता है, एक को पीड़ित होने पर सैकड़ों हाथ खड़े हो जाते हैं।”

अनुशंसा के आधार पर मिली जिम्मेदारी

डॉ. अरुण सक्सेना ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि सुश्री हिना मंसूरी को यह दायित्व राष्ट्रीय महासचिव डॉ. नवीन आनंद जोशी, प्रांतीय महासचिव श्री महेंद्र शर्मा और प्रांतीय संगठन सचिव श्री राहुल सक्सेना की अनुशंसा के आधार पर प्रदान किया गया है। आदेश में यह भी उल्लेख है कि वे अपने अधीन जिलों और तहसीलों में संगठन विस्तार से जुड़ी सभी गतिविधियों को नियमों के अनुरूप आगे बढ़ाएँगी।

प्रभातश्री हॉस्पिटल में भव्य स्वागत समारोह

नियुक्ति के बाद प्रभातश्री हॉस्पिटल में एक विशेष स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जहाँ हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. रामकुमार देशमुख, डॉ. वरुणादित्य सिंह और राव भूपेंद्र सिंह ने सुश्री हिना मंसूरी का अभिनंदन किया। सभी वरिष्ठजनों ने उनके उज्ज्वल कार्यकाल और प्रभावी संगठनात्मक योगदान की शुभकामनाएँ दीं। स्वागत समारोह में माहौल सौहार्दपूर्ण और उत्साह से भरा रहा, जिसमें पत्रकार समुदाय की एकजुटता स्पष्ट दिखाई दी।

वरिष्ठजनों ने की प्रशंसा

डॉ. देशमुख ने कहा कि पत्रकारिता आज सूचना-सशक्त समाज की रीढ़ है, और महिला पत्रकारों का नेतृत्व उसमें संवेदनशीलता और नई दृष्टि जोड़ता है। डॉ. वरुणादित्य सिंह ने इसे संगठन में नई ऊर्जा और संतुलन का महत्वपूर्ण कदम बताया। राव भूपेंद्र सिंह ने कहा कि महिला नेतृत्व किसी भी संस्था में अनुशासन, संवाद और जनसरोकार को मजबूती देता है।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरक कदम

इस नियुक्ति को मीडिया जगत में महिलाओं के बढ़ते योगदान का प्रतीक माना जा रहा है। यह नियुक्ति संगठन के महिला प्रकोष्ठ के लिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि पत्रकारिता में महिलाओं की नेतृत्वकारी भूमिका लगातार बढ़ रही है और यह कदम उस मजबूती की औपचारिक पुष्टि भी है।

सुश्री हिना मंसूरी की भूमिका अब सिर्फ संगठनात्मक विस्तार तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पत्रकारिता में महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी यह एक प्रेरक कदम माना जा रहा है। जम्प संगठन को उम्मीद है कि यह नेतृत्व बदलाव क्षेत्रीय पत्रकारिता को नई दिशा देगा और महिला संवाददाताओं की भागीदारी और अधिक मजबूत होगी।

You may have missed