December 1, 2025

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त के निर्देश पर सागर लोकायुक्त इकाई की कार्यवाही 

 

भोपाल: – 27 दिसंबर 24

जीवन लाल पटेल प्रभारी (समिति प्रबंधक सहकारी समिति खिरिया मड़ला जिला दमोह) के आवेदन पर सागर लोकायुक्त ने ट्रैप कार्यवाही करते हुए आरोपी रमेश प्रसाद कोरी अंकेक्षण अधिकारी(आडीटर )सहकारिता विभाग दमोह को रंगे हाथों पकड़ा।

विवरण: आवेदक की सहकारी समिति खिरिया मड़ला में ऑडिट करने और उसमें कोई आपत्ति नहीं निकालने के एवज में आरोपी द्वारा 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी जो आरोपी रमेश प्रसाद कोरी अंकेक्षण अधिकारी (आडीटर ) सहकारिता विभाग दमोह 15,000/- रूपये की रिश्वत लेते पकड़े गया ।

निरीक्षक के पी एस बैन और उनके ट्रेप दल सदस्य उप पुलिस अधीक्षक बी एम द्विवेदी, तथा लोकायुक्त स्टाफ ने इस पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया।

मप्र लोकायुक्त ने सागर संभाग में भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत के लिए हेल्प लाइन नंबर 8435794333 जारी किया हुआ जिस पर फ़ोन कर के आप भ्रष्टाचार संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।