
भोपाल: 22 अप्रैल 2025
दुर्घटना या hatya
राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाने के उप निरीक्षक अजय कुमार दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली ओसीन जग लया जो की एक मल्टीनेशनल कंपनी में हर के पद पर है और वर्क फ्रॉम होम से कार्य कर रही है उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि कल शाम को वह घर पर ही थी और पेड़ों में पानी दे रही थी उसी समय उनका पालतू कुत्ता जो की घर के सामने पड़ी रेत पर खेल रहा था इस समय मेरे घर के पास में रहने वाले इंजीनियर गोविंद गुप्ता अपनी i10 कर से आए और उन्होंने तेजी से गाड़ी चलाते हुए रेत पर बैठे मेरे डॉग को अपनी गाड़ी से बेरहमी से कुचल दिया उन्होंने पहले गाड़ी के अगले पहिए के नीचे उसे कुचला और फिर उन्होंने बेरहमी से कार का पिछला टायर भी उसके ऊपर से निकाल दिया जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई है
घटना पड़ोस के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद ओसीन ने घटना का वीडियो और अपने मरे हुए डॉग को लेकर अशोका गार्डन थाना पहुंची और उच्च अधिकारियों को उन्होंने पूरी घटना का वीडियो दिखाए घटना को देखने के बाद उच्च अधिकारियों ने इस पूरे मामले में अपराध पंजीकृत करने का निर्देश दिया आज इस पूरे मामले में पशु चिकित्सालय में डॉग का पोस्टमार्टम किया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस पूरे मामले में और धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं
बाइट–ओसीन जगल्या
More Stories
FIR registered for intentionally killing a dog by car
पहलगाम हमले के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे: शिवराज
पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या, नहीं बचेगा कोई: गृहमंत्री अमित शाह